मंज़िले मुझे छोड़ गयी, रास्ते ने पाल लिया है
जा ज़िंदगी तेरी ज़रूरत नहीं मुझे तो मेरे श्रीहरि ने संभाल लिया है।
🙏जय श्री श्याम 🙏
किसी की सूरत बदल गई किसी की नियत बदल गई,
जब से तूने पकड़ा मेरा हाथ, “हरी” मेरी तो किस्मत ही बदल गई।
🙏जय श्री श्याम 🙏
I wish joy, harmony and prosperity on Nirjala Ekadashi for you and your family.
🙏जय श्री श्याम 🙏
कई देवता इस दुनिया में हैं, सब के रूप सुहाने हैं
खाटू में जो सजकर बैठे हैं, हम बस उनके दीवाने हैं।।।
।। जय श्री श्याम।।
कैसे कह दूँ इस पागल की, हर दुआ बेअसर हो गई ।।
मैं जब जब भी रोया, मेरे खाटू वाले को खबर हो गई ।।
🙏जय श्री श्याम 🙏
नयनों में छुपे रहना, सांसो में बसे रहना ||
अरदास मेरी श्याम, तुम साथ सदा रहना ||
🙏जय श्री श्याम 🙏
रहमतों के फूल बरसते है, जब श्याम का दीदार होता है || बडे ही किस्मत वाले होते हैं, वो जिनको श्याम से प्यार होता है ||
🙏जय श्री श्याम 🙏
दानी के दरबार में, आकर कोई ना हारा हैं।।
सांवरे की चैखट तो, बेसहारों का सहारा है।।
🙏जय श्री श्याम 🙏
ना जाने कैसा जादू है, मेरे श्याम के दरबार का ||
मैं जाता हूँ बतों के, और आता हूँ निखर के ||
🙏जय श्री श्याम 🙏
कली को रंग मिला, फूलों को निखार मिला ||
बहुत खुश नसीब हूँ मैं, जो मुझे श्याम का दरबार मिला ||
🙏जय श्री श्याम 🙏