हे सांवरे ! कुछ तो बात है तेरी फितरत में, वरना
तुझको याद करने की खता हम बार-बार न करते
🙏जय श्री श्याम 🙏
कर दिया है बेफिक्र तूने, फिक्र अब मैं कैसे करूँ।
फिक्र तो यह है कि तेरा शुक्र कैसे करूँं।।
🙏जय श्री श्याम 🙏
काश तुम पूछो मुझे क्या चाहिये।
मैं पकड़ूं तेरा और कहूं बस तेरा हाथ चाहिये।।
🙏जय श्री श्याम 🙏
ना जाने कैसा जादू है, मेरे श्याम के दरबार का,
मैं जाता हूं बिखर के, और आता हूं निखर के।।
🙏जय श्री श्याम 🙏
मेरे श्याम ! तुम पूछ लेना सुबह से, ना यकीन हो तो शाम से
ये दिल धड़कता है सिर्फ बाबा श्याम तेरे ही नाम से।।
🙏जय श्री श्याम 🙏
मेरे सांवरे तेरी यादों की नौकरी में दीदार की पगार मिलती है।
खर्च हो जाते हैं अश्क नैनों के, रहमत कहां उधार मिलती है।।
🙏जय श्री श्याम 🙏
तेरी चौखट पे सर रख दिया है, भार मेरा उठाना पड़ेगा।
मैं भला हूं बुरा हूं मेरे सावरे, मुझको अपना बनाना पड़ेगा।।
🙏जय श्री श्याम 🙏
चंदन है खाटू की माटी, अमृत यहां का नीर।
ये दोनों जिसको मिल जाये, बहुत बड़ी तकदीर ।।
🙏जय श्री श्याम 🙏
रूठी थी किस्मत मेरी भी, अब मेहरबान हो गई।
श्याम के नाम से ही मेरी भी पहचान हो गयी।।
🙏जय श्री श्याम 🙏
भाव भरे हों आंख में आंसू, दर्द भरा हो तराना
दीन दयालु रूक नहीं सकता, श्याम को पड़ता ही है आना
🙏जय श्री श्याम 🙏