श्याम नाम अनमोल खजाना, जो बोले सो पायेगा,
बाकी सारा इस धरा का, यहीं धरा रह जायेगा।।
।। जय श्री श्याम।।
कई देवता इस दुनिया में हैं, सब के रूप सुहाने हैं,
खाटू में जो सजकर बैठे हैं, हम बस उनके दीवाने हैं।
जय श्री श्याम 🙏
बड़े बड़े संकट टल जाते हैं,
जब साथ हो श्याम हमारा ।
हर विपदा पर भारी पड़ता है,
श्री श्याम का एक जयकारा ।।
🙏जय श्री श्याम 🙏
श्याम तेरे दर्शन से रोशन मेरा संसार है
चरणों को छोड़ में जांऊ कंहाँ,
आपके चरणों में ही मेरा घर बार है
🙏जय श्री श्याम 🙏
मोर छड़ी और काली कमली , होठों पर मुस्कान है।
बिन मांगे जो भर देता झोली , ऐसा मेरा श्याम है।
🙏जय श्री श्याम 🙏
दुखों की धूप में तू छांव बनकर आया है,
मेरी तकलीफ को तूने हर बार अपनाया है।
कैसे करूं तेरा शुक्रिया मेरे श्याम बाबा,
तूने ही तो मुझ कंकर को हीरा बनाया है।
आरज़ू ये नहीं की सोना, चांदी, बांग्ला
कार मिल जाए,हम तो तेरे दीवाने हैं बाबा,
तमन्ना हैं की बस तेरा आशीर्वाद मिल जाये.
जय श्री श्याम.
होके समर्पित भाव से जो, मेरे श्याम को पूजता है || मेरा साँवरा सलौना श्याम, खुद ऐसे भक्तों को ढूँढता है ||
🙏जय श्री श्याम 🙏
कहां से लाऊं वो लफ्ज जो सिर्फ तुझे सुनाई दे।
दुनिया देखे अपने चांद को, मुझे बस तू ही दिखाई दे।।
🙏जय श्री श्याम 🙏
दिल में उठती जो दुआ, एक पल में ही सुन जाता है।
वही नूरे-जहां, इस दुनिया में श्याम सांवरा कहलाता है।।
🙏जय श्री श्याम 🙏