मन तो म्हारा, श्याम से लागा, श्याम से लागी प्रीत ||
श्याम साथ है तो क्यूँ घबराऊँ सारी दुनिया लूँ जीत ||
🙏जय श्री श्याम 🙏
मंद पवन मस्त बयार ठंडी ठंडी फुहार ||
उस पर तेरी बाँसुरी देती हर्ष अपार ||
🙏जय श्री श्याम 🙏
नैनों में तेरी तस्वीर है |
होंठो पर तेरा नाम ||
नाम तेरा सुमिरन करता रहूँ |
हर पल हर दिन आठों याम ||
🙏जय श्री श्याम 🙏
खाटू नगरी में वास तेरा
वास तेरा भक्तों के दिल में
तू संग रहे मेरे उस पल भी ||
जब साथ न दे कोई मुश्किल में ||
🙏जय श्री श्याम 🙏
कर दिया है बेफिक्र तूने, फिक्र अब मैं कैसे करूँ||
फिक्र तो यह है कि तेरा शुक्र कैसे करूँं||
🙏जय श्री श्याम 🙏
ना जाने कैसा जादू है, मेरे श्याम के दरबार का|
मैं जाता हूं बिखर के, और आता हूं निखर के||
🙏जय श्री श्याम 🙏
मेरे श्याम ! तुम पूछ लेना सुबह से, ना यकीन हो तो शाम से ||
ये दिल धड़कता है सिर्फ बाबा श्याम तेरे ही नाम से||
🙏जय श्री श्याम 🙏
वो शरीर ही किस काम का, जो नाम ना ले श्याम का||
🙏जय श्री श्याम 🙏
दिल का क्या हैं तेरी यादों के सहारे भी जी लेगा,
हैरान तो आंखे हैं जो तड़पती हैं तेरे दीदार को।।
🙏जय श्री श्याम 🙏
कोई जल्दी बनेगा कोई लेट बनेगा||
लेकिन मेरे श्याम का हर प्रेमी सेठ बनेगा||
🙏जय श्री श्याम 🙏